Saturday, April 29, 2023


 How to Earn money online 

Earn Money: क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन काम करके कमाना चाहते है । अगर हा तो ये जानकारी सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। तो आइए जानते है ।

Earn Money From Online: अगर आप घर बैठे कुछ काम करके मोटी कमाई करने के बारे में सोच रहे है, तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए जानिए ऐसे कौन से तरीके है जिनके द्वारा आप मोटी कमाई कर सकते हैं। इस काम को आप साइड बिजनेस के रूप में भी कर सकते है।

क्योंकि आज की तारीख में हर कोई पैसा कमाना चाहता है लेकिन सही जानकारी नहीं मिलने के कारण वो earning नही कर पाते है। लेकिन दोस्तो में आपको विश्वास दिलाता हूं कि यहां से  नॉलेज लेने के बाद आप एक अच्छी इनकम जेनरेट कर पाएंगे। https://seekhoindiia.blogspot.com/

 क्या आप अपनी नौकरी या छोटे व्यापार की कमाई से खुश नहीं हैं, आप घर से ऑनलाइन काम करके पैसा कामना की चाह रखते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. आखिर कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे हर दिन कुछ काम करके मोटा पैसा कमा सकते हैं. इस काम के लिए आपके पास सिर्फ एक स्मार्टफोन या लैपटॉप होना जरूरी है. जोकि आज कल सभी के पास है.

1.यूट्यूब 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप ऑनलाइन YouTube के जरिये पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको आए दिन नए-नए विषय पर वीडियो बनाकर पोस्ट करनी होती है. जिसे ज्यादातर लोगों तक पहुंचने पर आपको YouTube की तरफ से पैसा मिलता है। आपको बस इतना करना है कि आपके वीडियो को काफी संख्या में लोग देखें. यदि आप ऐसा कर पाते है तो आप YouTube के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास अच्छा कम्युनिकेशन स्किल्स होना चाहिए, कुछ अच्छे कन्टेंट निर्माता आज YouTube से हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं।


2.एफिलिएट मार्केटिंग



एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का मतलब है किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करना इसके लिए आपको कमीशन दिया जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए किसी निवेश की जरूरत नहीं है। आपको Amazon जैसे प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना है और उनके प्रोडक्ट को पब्लिसिटी करनी है. कुछ होटल बुकिंग साइट क्रिएटर्स के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्लान भी ऑफ़र करती हैं।


3.ऑनलाइन सर्वे



ऑनलाइन सर्वे करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है। बिना किसी निवेश के इसकी शुरूआत कर सकते है। मार्केट में ऐसी कई शोध कंपनियां हैं, जो ऑनलाइन सर्वेक्षणों को लेती हैं और उन्हें लेने वाले लोगों के बदले में भुगतान करती हैं। आप इसके माध्यम से केवल थोड़े से पैसे कमाने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन आप प्रयास करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।


4.इंस्टाग्राम



इंस्टाग्राम (Instagram) एक ऑनलाइन पैसा कमाने का बेहतरीन मंच है। जिस पर आपको फ्री में खाता बनाना है. साथ ही आइटम बेचना शुरू कर देना है। 130 मिलियन से अधिक लोग इंस्टाग्राम शॉपिंग का उपयोग कर रहे हैं. जो कि अच्छी कमाई कर रहे हैं।

 आपको अपने प्रोडक्ट्स की फोटो और वीडियो को पोस्ट करने में क्रिएटिव होना पड़ेगा नए लोगों को आकर्षित करने के लिए कई रणनीतियों का उपयोग करना होगा।


आशा करता हु की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए सफल साबित हो। 

Thursday, April 27, 2023

 




यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?


आज के जमाने में बहुत से यूजर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्हें ऑनलाइन के लिए जरूरी पैसा कैसे कमाए जाते हैं नहीं पता होता।

इसलिए आज में ये जानकारी आप लोगो के साथ शेयर कर रहा हूं।

मुहे आशा है कि आप लोगो के लिए ये जानकारी फ्रूटफुल सबित होगी

तो चलते हैं यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?


यू ट्यूब क्या है?

सबसे पहले आप लोगो को ये जाना होगा कि यू ट्यूब क्या होता है।

  यू ट्यूब एक सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप कोई एक वीडियो डालकर खूब पैसे कमा सकते हैं।

Youtube पर हर दिन लाखों video upload किये जाते है। जिनका एक मात्र उद्देश्य होता है यूट्यूब से पैसे कमाना। अब बात आती है कि वो लोगो Youtube से पैसे कैसे कमाते है। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस Post को पूरा पढ़ने के बाद यूट्यूब से पैसा कमाने के हर तरीके के बारे में आप जान जायँगे।

वैस तो internet से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। हम आपको internet से पैसा कमाने के Best 5 तरीको के बारे में पहले ही बता चुके है। Online पैसे कमाने के लिए youtube इन सब मे सबसे अच्छा तरीका है

इंडिया में Jio के आने के बाद internet सस्ता और fast हुआ है तब से india में youtube एक पैसे कमाने का ज़रिया बन गया है। इसे आप Online Business भी कहे सकते है। आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है। जिसे youtube video creator पैसे कमाते है। जिन्हें youtuber कहा जाता है।

https://seekhoindiia.blogspot.com/

Youtube क्या है

Youtube एक video sharing plateform है। जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति video upload कर सकता है। यह एक free plateform है। जिसके लिये आपको किसी तरह का कोई पैसे नही देना पड़ता है।


Youtube जोकि Google की service है और google की अन्य service की तरह ही youtube app आपको हर smartphone में देखने को मिल जाता है। इसलिए यूट्यूब पर upload की गई video के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है किसी और internet plateform की तुलना में।


यूट्यूब पर video upload करने के लिए आपको यूट्यूब पर account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है।


Youtube कैसे काम करता है

Youtube दूसरा सबसे बड़ा search engine है। जहां पर हर रोज लाखों लोग search करते है। अपनी video को search में ऊपर लाने के लिए आपको Tittle, Tag और description में keyword का इस्तेमाल करना पड़ता है।


Youtube की एक खास बात है कि यह auto video Promot करता है। अगर आप किसी video को देखते है तो आपको उसे related बहुत सारी video recommended की जाती है। किसी video पर views ज्यादा आना channel subscriber पर भी निर्भर करता है।


यूट्यूब पर जब आप किसी video को देखते है। तो वीडियो के शुरू होने से पहले या फिर video के खत्म होने से पहले हर youtuber बोलता है कि हमारे channel को subscribed करेंऐसा इसलिए क्योंकि youtube subscriber base पर काम करता है। जिस youtuber के जितने ज्यादा subscriber होंगे उसकी video उतने ही अधिक लोगो तक पहुँच पायेगी। जिसे उसे ज्यादा से ज्यादा views मिलेंगे।


Youtube channel बनाये और वीडियो अपलोड करें – Create youtube channel

♦ सबसे पहले आपको एक youtube channel बनाना है। इसके लिए आपको Gmail account की आवश्यकता होगी। जिसकी help से आपका youtube channel create हो जायेगा।


♦ अपने यूट्यूब channel का नाम ऐसा रखे जो unique, छोटा और याद करने में आसान हो।


♦ अपने channel को professional बनाने के लिए channel art और Logo design करें।


♦ अपने यूट्यूब channel के लिए एक video intro बनायें।


♦ अपने channel पर अपनी खुद की बनाई गई वीडियो अपलोड करें। जो सिर्फ आपकी copyright हो।


♦ Video upload करने के बाद उसे अपने दोस्तों और social media पर share करे जिसे आपको ज्यादा views मिले।


♦ अपनी video में लोगो को channel को subscribed करने के लिए बोलें।


जब आपके channel की video लोगो को पसंद आने लगेगी तो आपकी video पर views और subscriber भी बढ़ने लगेंगे तब आप अपने channel से पैसे कमा शुरू कर सकते है। youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।


Youtube से पैसा कमाने के तरीके

हम आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के उन तरीको के बारे में बताने वाले है जो बहुत आसान है। इन तरीकों के इस्तेमाल से आप यूट्यूब से लाखों रुपये कमा सकते है।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing की help से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी online समान बेचने वाली कंपनी के product का लिंक अपने यूट्यूब description box में देना है और जब उस पर क्लिक करके कोई उसे खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है।

सबसे पहले आपको Affiliate Program को join करना है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank etc

अब आपको जिस product को sell करना है उसका Affiliate link बनाये।


♦ अब आप उस समान को अपनी video में promot करे। और उस product का link description box में दे जिसे अगर कोई उसे खरीदे तो आपको commission के पैसे मिले।


♦ हर बड़े youtuber के description box में आपको Affiliate link देखने को मिल जायँगे।


Sponsorship

जब आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है। जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है। आपका यूट्यूब channel जितना popular होगा उतनी ही ज्यादा आपको Sponsorship और पैसा दिया जायेगा।


यह एक बहुत अच्छा तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का इसके लिए आपको अपने youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा subscriber base बना है। क्योंकि 5000 subscriber होने के बाद ही आप Sponsorship के लिए apply कर सकते है।


हमने आपको वो सभी तरीके बातये है जो हर youtuber इस्तेमाल करता है और पैसे कमाता है। लेकिन google adsense इन सब मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह main source है youtube से पैसे कमाने का इसलिए आपको यूट्यूब channel को google से monetization enable करने के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए


हर नये Youtuber के लिए जाना जरूरी है एक नज़र Youtube पर

एक समय था जब अधिकतर लोगो को यह नही पता था कि यूट्यूब क्या है। और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जाते है। उस समय कुछ ही लोग यूट्यूब पर काम करे रहे थे। यह वह समय था जब youtube पर पहले ही दिन से कोई भी video डालकर पैसे कमाना शुरू कर देते थे।


लेकिन जब india में Reliance jio आया तो लोग यूट्यूब पर video देखने लगे। इसका कारण था internet का सस्ता और fast होना। अब हर कोई यूट्यूब पर video देखने लगा था। बहुत सारे नये youtube creator भी यूट्यूब पर काम करने लगये। साथ ही कोई भी वीडियो बनाता और उसे यूट्यूब पर डाल देता और उसे पैसे कमा लेता।

इसके बाद यूट्यूब की तरफ़ से एक update आया जिसमे कहा गया कि जब आपके यूट्यूब चैनल पर 10,000 views हो जायेगे तभी आप youtube channel से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। internet के सस्ता और fast होने से 10,000 views पाना बहुत आसान था।


how to increase watch time on youtube

लेकिन इसे कही न कही Youtube को नुकसान हो रहा था उसका कारण था यूट्यूब द्वारा दिखाये जाने वाले विज्ञापन पर fake क्लिक का होना। इसे youtube के advertiser को नुकसान हो रहा था। जिसे कारण उन्होंने यूट्यूब पर विज्ञापन देना बहुत कम कर दिया।


अब कुछ समय पहले ही यूट्यूब की तरफ़ से एक नया update आया जिसमे कहा गया था कि यूट्यूब channel से पैसा कमाने के लिए आपको पहले अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 watch time पूरा करना पड़ेगा 1 साल के अंदर-अंदर उसके बाद ही आपका youtube channel का monetization enable किया जायेगा और आप पैसे कमाना शुरू कर सकेंगे।


तो दोस्तो हमे आपको इस पोस्ट में youtube से पैसे कैसे कमाये इस बारे में सारी जानकारी दी है। उम्मीद करता हु दोसतो यह Post आपके लिए helpfull और usefull रहा होगा। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।




Wednesday, April 19, 2023

 




सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas 

           क्या आप भी पैसा कमाना चाहते है 

     तो चलते देखते हैं 

 

क्या आप अपना खुद का बिज़नेस (Business) शुरू करना चाहते हैं? इसे अभी शुरू करें। आप कैसे बिज़नेस शुरू करें (Kaise Business Shuru kare) और किस तरह का बिज़नेस शुरू करें, इसके बारे में ज़्यादा ना सोचें। हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। बिज़नेस की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है। लक्ष्य प्राप्त करने में आपका टैलेंट भी बहुत मायने रखता है। आज इस लेख में कुछ ऐसे ही सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business Idea) के बारे में चर्चा करते हैं जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं।

 https://seekhoindiia.blogspot.com/

1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast Joint)

जीवन की तीन बुनियादी आवश्यकताओं में से एक खानपान, व्यवसाय के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसलिए, छोटे पैमाने पर
बिज़नेस (Small Scale Business) शुरू करने के लिए ब्रेकफास्ट ज्वाइंट एक अच्छा बिज़नेस है।

इस बिज़नेस में जब तक अच्छा भोजन परोसा जाएगा तब तक आपके पास ग्राहकों की कमी कभी नहीं होगी। बेशक, एक स्टार्ट-अप बिज़नेस (Start-up) के लिए आपके पास बहुत से खाने के विकल्प (Food options) या बड़ी मेन्यू-लिस्ट होने की ज़रूरत नहीं है। इसकी शुरुआत केवल खाने के कुछ विकल्पों के साथ की जा सकती है, जैसे कि पारंपरिक नाश्ता जिसके साथ स्नैक्स (Snacks) भी रखे जा सकते है। अगर आपके पास फण्ड की कमी है तो आप बिजनेस भी ले सकते हैं।

2. जूस पॉइंट / शेक्स काउंटर (Juice Point) 

जैसे-जैसे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं, वैसे-वैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स के विकल्प के रूप में ताज़ा जूस (Fresh Juice) एक
लोकप्रिय स्वस्थ कोल्ड ड्रिंक के तौर पर उभर रहा है। यही वजह है कि जूस पॉइंट (Juice Point) जैसे व्यवसायों ने भारत में सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business)  के रूप में जगह बनाई है।

3. सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery) 

ये एक और प्रमुख बिज़नेस है जो जीवन की मूलभूत ज़रूरतों से संबंधित है। सिलाई और कढ़ाई (Tailoring and Embroidery) का बिज़नेस स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में दशकों से चलता रहा है। आमतौर पर यह बिज़नेस घरों में ही खोल लिया जाता है, और इन लोगों को बुटीक की ओर से ऑर्डर मिलता है। जैसा कि ये बिज़नेस पहले से ही चलता रहा है, इसलिए इसे बड़े स्तर पर भी करने में ज़्यादा जोखिम नहीं है। विशेष रूप से बड़े शहरों में, जहां सिलाईकढ़ाई की बहुत मांग है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप भी मुद्रा लोन 

 की सहायता भी ले सकते हैं, सरकार ये लोन इस तरह के व्यवसायों को खोलने या उन्हें बढ़ाने के लिए देती हैं।

 

 

4. ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)

वर्तमान में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है और ज़्यादातर व्यवसाय ऑनलाइन भी मौजूद हैं। यह साबित हो
चुका है कि, ऑनलाइन उपस्थिति वाले स्मॉल बिज़नेस (Small Business) उन व्यवसाय से बेहतर हैं जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है।तो अब इस तरह के छोटे बिज़नस भी शुरू हो रहे हैं जो इन ऑनलाइन मौजूद व्यवसायों को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। यही कारण है कि
सोशल मीडिया विशेषज्ञ (Social Media Specialist), ब्लॉगर्स (Blogers), वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है। ऐसे व्यवसायों को केवल बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रूरत होती है। घोस्ट राइटिंग (Ghost Writing), फ्री-लांसिंग (Freelancing) और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे व्यवसायों को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है।

 

5. ब्लॉगिंग (Blogging)

अगर आपको घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट आधारित छोटा बिज़नेस (Small Business)  करना है तो आप ब्लॉगिंग, वी-लॉगिंग (Video Blogging) के ज़रिए बिज़नस कर सकते हैं। यहां दिलचस्प बात ये है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस विषय पर लिखते हैं या किसके बारे में वीडियो बनाते हैं। यहां तक कि बहुत से बड़े कलाकार भी हैं, जो अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इसे एक अच्छा तरीका मानते है, जिनमें स्टैंड-अप कॉमेडियन भी शामिल हैं। उद्देश्य यही होता है कि दिलचस्प कॉन्टेंट के माध्यम से व्लॉग के दर्शकों या ब्लॉग के पाठकों की संख्या बढ़े। कुछ व्लॉग प्लेटफार्मों के मामले में दर्शकों की संख्या के आधार पर भुगतान किया जाता है. जबकि अधिकांश ब्लॉग के मामले में, गूगल एडसेंस (Google Adsense) के माध्यम से विज्ञापन मिलते हैं।

 

6. कुकरी क्लासेस (Cookery Classes)

यदि आप एक कुशल प्रोफेशनल कुक हैं, लेकिन कोई रेस्तरां या फूड ट्रक बिज़नेस (Food Truck Business) शुरू नहीं करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक विकल्प है – कुकरी क्लास (Cookery Class) यह स्मॉल बिज़नेस (Small Business) भारत में शहरी परिवारों के बीच ज़ोर पकड़ रहा है। ये क्लासेस व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों रूप में दी जा सकती हैं या एक ब्लॉग भी बनाया जा सकता है जिसमें आप दूसरों को खाना बनाना सिखाते हैं।

7. डे-केयर सेवाएं (Daycare Services)

भारत में कामकाजी मांओं (Working Mothers) के लिए ऑफिस में बच्चे ले जाने की सुविधा अभी तक प्रदान नहीं की गई है और इसलिए महिलाओं को शादी के बाद नौकरी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए डे-केयर सर्विस (Daycare Service) की मांग बढ़ती जा रही है। इसमें आपको ऐसे कर्मचारियों की ज़रूरत होगी जो बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाएं और आपको ऐसा वातावरण बनाना होगा जो बच्चों के लिए अनुकूल सुरक्षित हो ताकि माता-पिता बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को दिनभर के लिए वहां छोड़कर जा सकें।

8. डांस सेंटर (Dance Centre)

यदि आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर (Choreographer) हैं, तो आप आसानी से किराए पर जगह लेकर एक डांस सेंटर (Dance Centre) शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप जो निवेश करेंगे, वो केवल आपके डांस सेंटर के प्रचार प्रसार के लिए होगा। यदि आप अच्छा डांस नहीं करते हैं, तब भी आप डांस टीचर्स (Dance Teachers) को काम पर रख कर डांस एकेडमी (Dance Academy) चला सकते हैं।

9. फोटोग्राफी (Photography)

कभी-कभी आपका शौक आपको पैसा कमाने में मदद कर सकता है, बस आपको इसे एक पेशा (Professional) बनाने और एक व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाने के लिए अपने शौक पर कुछ अतिरिक्त समय लगाने की आवश्यकता होती है। फोटोग्राफी (Photography) उन शौक में से एक है जो पेशे में बदला जा सकता है। इसके लिए एकमात्र निवेश एक बेहतर कैमरा होगा, जिससे फोटोग्राफी की जाएगी। बाकी सब आपकी सटीकता और तस्वीरें लेने का टैलेंट है जो आपको एक अच्छा फोटोग्राफर (Photographer) बना देगा।

10. योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor)

योग का ज्ञान और सभीयोग आसनोंका अभ्यास करने की आदत एक अच्छे योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) के गुण होते हैं। योग को सभी स्ट्रेस बस्टर तकनीकों से बेहतर माना जाता है और दुनियाभर में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। योग प्रशिक्षकों की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अधिक डिमांड हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कोई निवेश नहीं करना पड़ता है।

11. मैरिज ब्यूरो (Wedding Bureau) 

शादी के ऑनलाइन पोर्टल्स के अलावा, छोटे शहरों और कस्बों में वेडिंग ब्यूरो (Wedding Bureau) अधिक प्रचलित हैं। परिवार कोई भी फैसला करने से पहले व्यक्तिगत रूप से अन्य परिवारों से मिलने पर विचार करते हैं। इसलिए, स्मॉल ऑफिस स्पेस, 1-2 स्टाफ मेंबर, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और आपके कॉन्टेक्ट्स आपको एक सफल व्यवसायी बना सकते हैं।

12. ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency)

ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) के लिए कुछ सर्टिफिकेट और एक आकर्षक ऑफिस चाहिए होता है। जब लोग घूमने जाते हैं तो उनका एक उद्देश्य ये भी होता है कि वो किसी तरह के पेचीदा काम में ना फंसे और रिलैक्स रह सकें, इसलिए ट्रैवल से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) की सेवाएँ लेना पंसद करते हैं। सफल ट्रैवल एजेंट वह है जो दूसरों को आसानी और सुविधा के साथ यात्रा करवा सकता है। आपके पास दुनिया भर की उन जगहों की जानकारी होनी चाहिए जहाँ लोग यात्रा करना चाहते हैं। यह वर्तमान में सबसे कामयाब छोटे व्यवसायों में से एक है।

13. सैलून (Salon)

सैलून (Salon) खोलना मेट्रो शहरों में सबसे अधिक ट्रेंडिंग बिज़नेस (Tranding Business) का विकल्प है। युवा प्रेज़ेंटेबल दिखने में ज़्यादा रुचि रखते हैं। इसलिए, लगभग हर सैलून (Salon) में अच्छी- खासी संख्या में ग्राहक आते हैं चाहे वह किसी भी स्थान पर हो। सैलून मालिक त्यौहारों या शादी के मौसम के दौरान भारी मुनाफा कमाते हैं।

14. रियल एस्टेट एजेंट (Real State Agent)

यदि आप एक अच्छे सेल्सपर्सन हैं और लोगों को निवेश करने या घर खरीदने के लिए मना सकते हैं, तो यह व्यवसाय आपके लिए ही है। ऑफिस खरीदना या किराये पर लेना इसमें एकमात्र निवेश है, इसके अलावा आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टी और डॉक्युमेंटेशन प्रोसेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे रियल एस्टेट ऐजेंट (Real Estate Agent) बन सकते हैं। पब्लिक रिलेशन और कम्युनिकेशन अच्छा होने से आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बनने में मदद मिलती है।

15. प्लेसमेंट सर्विस (Placement Service)

किसी भी कंपनी या संस्थान में HR यानी ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) का काफ़ी महत्व होता है और अच्छी प्लेसमेंट से एक कंपनी की ग्रोथ में काफ़ी मदद मिलती है। तो प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ टाई-अप करने और अच्छे कर्मचारियों को अपने साथ रखने से यह कम लागत वाला अच्छा स्मॉल बिज़नेस बन सकता है।

16. आइसक्रीम पार्लर (Ice cream Parlour)

एक खास मौसम का व्यवसाय होने के बावजूद, अभी भी आइसक्रीम पार्लर (Ice cream Parlour) छोटे व्यवसायों के मामले में हिट बिज़नेस (Hit Business) में से एक है। इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी विशिष्ट आइसक्रीम ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी खरीदने और पार्लर खोलने के लिए दुकान किराये पर लेने में निवेश करना होता है।

17. हैण्डक्राफ्ट सेलर (Handcraft Seller)

भारत सरकार ने कई राज्यों में हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट्स (Handcraft Products) की बिक्री को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी अक्सर वोकल फोर लोकल (Vocal for local) की बात करते नज़र आते हैं। लोग भी इस तरह के हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट पसंद कर रहे हैं जैसे विभिन्न धातुओं के बर्तन, पेंटिंग, शॉल, कालीन, लकड़ी के बर्तन, मिट्टी के बरतन, कशीदाकारी के सामान, और कांस्य और संगमरमर की मूर्तियां आदि शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रोडक्ट के साथ भी आप एक हैण्डक्राफ्ट स्मॉल बिज़नेस (Handcraft Small Business) शुरू कर सकते हैं।

18. कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)

शिक्षा विविधता का क्षेत्र है और कम लागत वाला एक अच्छा बिज़नेस आइडिया (Business Idea) भी। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चे सिर्फ स्कूल की शिक्षा पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं और अच्छे मार्क्स के लिए वो कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) जॉइन करते हैं। बल्कि कोरोनावायरस महामारी के बाद तो ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) की ओर लोगों का रुझान ज़्यादा बढ़ा है। इसलिए यह व्यवसाय वर्तमान के सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business) में से एक है।

19. कन्सल्टेंसी (Consultancy)

लगभग हर क्षेत्र को इसके विकास में सहायता के लिए सलाहकारों की आवश्यकता होती है। आईटी, फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर, अकाउंट्स, लॉ, हेल्थकेयर, सोशल मीडिया आदि के अच्छे ज्ञान वाले लोग अपनी कंसल्टेंसी कंपनी खोल सकते हैं और अच्छा पैसा कमाने के लिए बड़े कॉरपोरेट्स के साथ लिंक कर सकते हैं।

20. बुटीक स्टोर (Boutique)

यह देश के पारंपरिक छोटे पैमाने के व्यवसायों (Small Scale Business) में से एक है। जो महिलाएं सिलाई के कपड़े पसंद करती हैं और नवीनतम फैशन ट्रैंड से अपडेट होती हैं, वे कहीं भी बुटीक स्टोर चला सकती हैं। बुटीक स्टोर को घर से ही चलाया जा सकता है जिसके लिए केवल ज़रूरी निवेश करना पड़ता है।

21. केटरिंग (Catering)

केटरिंग व्यवसाय (Catering Business) के काम के लिए लेबर, कच्चे माल की खरीद, और टेंट, टेबल, कुर्सियाँ और बर्तनों के मालिक होने की आवश्यकता होती है। बाकी आपके संपर्कों, मार्केटिंग तकनीकों और तैयार और परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।

कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेसवर्ष 2023

स्टार्ट-अप कंपनियों और पहली बार बिज़नेस शुरू करने वाले लोगों के लिए कुछ कम लागत वाले बिज़नस आइडिया (Low Cost Business Ideas) निम्नलिखित हैं:

  • स्टार्ट-अप के लिए कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में सबसे लोकप्रिय आइडिया खाने- पीने से संबंधित बिज़नेस है जो पहले से ही बढ़ रहा है, खासकर कि मेट्रो शहरों में
  • अध्ययन और रिसर्च के अनुसार, Swiggy, Zomato, और Ubereats जैसे फूड डिलीवरी फर्मों की मदद और सहयोग से कई फूड स्टार्ट-अप चल रहे हैं
  • सरकार और लोन संस्थान आसान भुगतान विकल्पों के साथ स्टार्ट-अप के लिए सभी ज़रूरी आर्थिक मदद प्रदान करते हैं
  • स्टार्ट-अप्स के लिए कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में से एक आकर्षक आइडिया फैशन एक्सेसरी और कपड़ों का बिज़नेस है जिसमें अधिक पहुंच के कारण अधिक इनकम अर्जित करने की अधिक क्षमता है।
  • यह आइडिया विशेष रूप से युवा महिलाओं के फैशन डिजाइनर्स के लिए आदर्श विकल्प है जो फैशन के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और अनुभव रखते हैं
  • डिज़ाइनिंग के बिज़नेस में अगर उचित मात्रा में प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो जाए तो -कॉमर्स दिग्गजों, जैसे Amazon, अलीबाबा, -बे, वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट, आदि की पार्टनरशिप के साथ वैश्विक बाजारों में भी अपने बिज़नेस को बढ़ाया जा सकता है।
  • स्टार्ट-अप के लिए कम लागत वाले आइडिया में एक आइडिया एग्रीकल्चर स्टार्ट-अप का है जो कि विशेष रूप से ऑर्गेनिक फलों और सब्जियों का काम करता है।
  • मार्केट स्टडी से साबित होता है कि किराने की डिलीवरी कंपनियों, जैसे बिग बास्केट और Blinkit के आने के बाद, कृषि अच्छी इनकम प्राप्त करने के लिए एक आकर्षक बिज़नेस बन गया है

ऊप बताए गए सभी छोटे व्यवसायों को दिल्ली (गुरुग्राम, फरीदाबाद) चेन्नई, मुंबई और कोलकाता और अन्य टियर 2 और टियर 3 शहरों जैसे प्रमुख महानगरीय शहरों से शुरू और मैनेज किया जा सकता है।

 

 

 

 






  यह भी पढ़े। मोबाइल से पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाए। वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है। https://youtu.be/-PJ...