Thursday, July 13, 2023




 शानदार मुनाफ़ा कमाना है तो कभी न बंद होने वाले इस बिजनेस को शुरू करें और हर महीने करें तगड़ी कमाई

Coaching Institute Business: बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट तो आज महीने के करोड़ों कमा रहे हैं. पहले की तुलना में आज शिक्षा का महत्व ज्यादा है. टीचर बनने से लेकर, नर्स, डॉक्टर, सीए, इंजीनियरिंग, सरकारी नौकरी, भाषा, तकनीक जैसे कई चीजों के लिए देशभर में लाखों कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. बेहतर शिक्षा, रोजगार के लिए या कोई आदत के लिए लोग कोचिंग का ही सहारा लेते हैं. फिर भले ही वह ऑनलाइन क्लास हो या ऑफलाइन.

आजकल अच्छी कमाई के लिए लोग ऐसे बिजनेस की तलाश में रहते हैं, जिसके जरिये कम समय में अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सके. जो हमेशा चलता रहे. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस लेकर आये हैं. जिसके जरिये आप भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं. जो हमेशा डिमांड में रहता है. जिसमें आपके पास कई विकल्प रहते हैं. हम बात कर रहे हैं कोचिंग इंस्टिट्यूट के बिजनेस की. इस बिजनेस के जरिये आज कई लोग महीनों के लाखों की कमाई कर रहे हैं. बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट तो आज महीने के करोड़ों कमा रहे हैं. पहले की तुलना में आज शिक्षा का महत्व ज्यादा है. टीचर बनने से लेकर, नर्स, डॉक्टर, सीए, इंजीनियरिंग, सरकारी नौकरी, भाषा, तकनीक जैसे कई चीजों के लिए देशभर में लाखों कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. बेहतर शिक्षा, रोजगार के लिए या कोई आदत के लिए लोग कोचिंग का ही सहारा लेते हैं. फिर भले ही वह ऑनलाइन क्लास हो या ऑफलाइन.

आपको अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट को अच्छे से चलाने के लिए अच्छे टीचर की आवश्यकता होगी

आपको कोचिंग इंस्टीट्यूट शुरू करने से पहले इस बात की डिमांड को समझना होगा कि किस चीज के लिए लोग ज्यादा कोचिंग जाते हैं. अच्छा मुनाफ़ा कमाने के लिए अच्छे कोर्स की कोचिंग देना भी बहुत ज्यादा जरूरी है. आप चाहे तो सीएम, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ जैसे प्रोफेशनल कोर्स की कोचिंग शुरू कर सकते हैं. ये सभी कोर्स काफी डिमांड में रहते हैं. इसके साथ ही आप चाहे तो योग जैसी फिजिकल एक्टिविटी के लिए भी कोचिंग दे सकते हैं.

https://seekhoindiia.blogspot.com/

अच्छे शिक्षकों को करें शामिल



आपको अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट को अच्छे से चलाने के लिए अच्छे टीचर की आवश्यकता होगी. यदि आप चाहते हैं कि आपके इंस्टीट्यूट में ज्यादा से ज्यादा बच्चे आये तो इसके लिए अच्छे टीचर का होना जरूरी है. ताकि एक बार बच्चे उस टीचर से पढ़ें तो उसे अच्छा लगेगा. टीचर अच्छे तो आपके कोचिंग का नाम भी ज्यादा बढेगा और उसका लाभ आपको पड़ेगा

जगह का चुनाव

ऐसे स्थान पर कोचिंग इंस्टीट्यूट खोले जहां पर ज्यादा से ज्यादा छात्र पढ़ने आ सके. जिसके जहां पर यातायात का उत्तम साधन हो.


प्रचार भी है जरूरी

जब आप अपने इंस्टीट्यूट की शुरुआत करें तो सबसे पहले आपको उसका अच्छे से प्रचार करना जरूरी है. जितना ज्यादा प्रचार करेंगे उतना ज्यादा लोग आपके कोचिंग के बारे में जानेंगे. आपको अपने टार्गेटेड स्टूडेंट तक आपके कोचिंग के बारे में जानकारी फैलानी है. कई कोचिंग सेंटर्स ऐसे हैं जो अच्छा नाम कमाने के बाद भी लगातार प्रचार करके और ज्यादा स्टूडेंट तक अपनी जानकारी फैलाते हैं.

https://seekhoindiia.blogspot.com/

फीस

यह सबसे जरूरी बात है. जब आप अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत करते हैं तो फीस न तो ज्यादा रखें और न ही कम. इसके लिए आप उस कोर्स की अन्य कोचिंग क्लास में फीस के बराबर हो, लेकिन ज्यादा महंगी न हो. हालांकि फीस इतनी भी रखनी होगी, जिससे कि आप आपके खर्चे निकाल सके

Sunday, July 9, 2023

 Online आओ business बढ़ाओ 

इन दिनों जहां देखो online business की बात हो रही है। स्टार्टअप भी अपने business को ऑनलाइन ला रहे है। ऑनलाइन business के लिए डिजिटल मार्केटिंग भी बहुत जरूरी है।अपने बिजनेस को आनलाइन करके कैसे बुलंदियों पर पहुंचाए इसके लिए में लाया हु आपके लिए कुछ ऐसे ही जानकारी जिसके द्वारा आप भी अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते है तो आइए शुरू करते है।

Business को अगर दुनियाभर में पहुंचाना है तो उसे online लेकर आना ही होगा business को online लाने से ना सिर्फ ब्रांड की पहुंच बनती हैं बल्कि ग्राहकों को घर बैठे सामान या सर्विस मिल जाती है। ऐसे बहुत से लोग है जो अपने business को online लेकर आना चाहते हैं।

लेकिन ऑनलाइन कैसे लेकर आए , इसकी बारे में सही जानकारी नहीं होती जिसकी वजह से लोग आर्थिक रूप से नुकसान उठा बैठते हैं। बल्कि business को भी नुकसान पहुंचाता है। 

https://seekhoindiia.blogspot.com/

ऑनलाइन बिज़नेस ऐसे करें



किसी भी business को online दो तरीके से कर सकते हैं।

पहला खुद की वेबसाइट या ऐप बनाकर

दूसरा मौजूदा प्लेटफार्म पर खुद का business लाकर ।

इसमें मुख्य रूप से ई कॉमर्स शामिल है। जैसे Flipkart, Amazon, India Mart, आदि, 

अगर आप चाहें तो दोनो तरीको से बिजनेस को कर सकते हैं।


खुद की website बनाकर बिजनेस ऐसे करे

Website बनाकर आप अपने business को पूरी दुनिया में ले जा सकते हैं।

Website बनाने के लिए ये तीन काम करने होते हैं।

 1.डोमेन लेना

 2. होस्टिंग लेना

 3. Website डिजाइन करना

 

 


  1.डोमेन नेम लेना 

अगर आप को अपनी website बनानी है तो पहले इसके लिए आपको एक domain नेम जैसे (amazon.com Flipkart.com,Mintra.com आदि खरीदना पड़ता है।


डोमेन नेम हमेशा बिजनेस के नेचर के अनुसार ही खरीदे।

हम अपनी पसंद का वही डोमेन नेम खरीद सकते हैं जो किसी ने खरीदा ना हो।

अगर कोई ऐसा डोमेन नेम पसंद आया हो तो जो किसी दूसरे ने खरीदा हो तो उससे संपर्क कर उसका नाम खरीद सकते है बशर्ते कि वह अपना domain बेचने के इच्छुक हो।

डोमेन नेम hostinger.in,GoDaddy.com,squarespace.com, bigrock.com आदि के जरिए खरीदा जा सकता है।

साथ ही जो नाम आपको पसंद है वो मौजूदा उपलब्ध है या नहीं ये भी वेबसाइट से पता लगा सकते है।


कीमत : डोमेन नेम के पहले साल की फीस करीब 140 रूपये से शुरू होती है। डोमेन नेम बेचने वाली अलग अलग वेबसाइटों पर अलग अलग हो सकती हैं।


कीमत में अंतर कई तरह के शर्तो के कारण हो सकता है।

 शर्तो में डोमेन नेम को कम से कम दो साल के लिए लेना डोमेन के साथ होस्टिंग लेना आदि शामिल हो सकता है।

 एक बार डोमेन लेने के बाद उसे हर साल रिन्यू करना पड़ता है। इसके लिए फीस देनी पड़ती है। ये फीस वही हो सकती है जो आपने पहले साल फीस दी थी।

 

कीमत- डोमेन नेम की पहले साल की फीस करीब 140 रुपये में शुरू होती है। 

https://seekhoindiia.blogspot.com/

कब खरीदे डोमेन 


काफी  लोगो को यह कन्फ्यूजन होता है कि डोमेन नेम कब रजिस्टर कराए कंपनी और ब्रांड नेम रजिस्टर कराने के दौरान या कंपनऔर ब्रांड नेम रजिस्टर होने के बाद ?

इस बारे मे एक्सपर्ट का कहना है कि जब भी आप अपनी कंपनी और ब्राड नेम रजिस्टर कराने के लिये ministery of corporate Affairs (MCA) में अप्लाई करे, उससे पहले ही डोमेन नेम रजिस्टर करा लें।


कितने डोमेन खरीदे


यहाँ कितने से मतलब है कि एक ही नाम से किस-किस तरह की डोमेन खरीदें। दरअसल, आपने देखा होगा कि किसी website के नाम के पीछे द्डॉट कॉम, किसी के नाम के पीछे डॉट इन और किसी के नाम के पीछे डॉट को डॉट इन आदि लिखा रहता है।


भारत में लगभग सभी वेबसाइट के आपके में मुख्य रूप से डाँट कॉम डॉट इन और डॉट को डॉट इन लिखा होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक बेहतर होगा की इन तीनो को एक साथ खरीद लिया जाए 

ऐसे समझे

मान लिजिये आपके ब्रांड का नामasdfg है। आपको इस नाम से ही डोमेन asdfg.com मिल गया है। साथ ही आपने देखा होगा कि asdfg.इन, asdfg. को डॉट इन भी मोजूद है। ये भी काफी सस्ते (30 से 120 रुपये सालाना प्रति डोमेन के हिसाब से मिल जाते हैं। अगर आपने अपने ब्रांड के लियेasdfg . कॉम रखना है बेहतर होगा की बाकी के नाम asdfg.इन, भी खरीद लें। और उन्हें भी हर साल रिन्यू कराये। ऐसा इसलिए क्योंकि आगे चलकर जब आपका ब्रांड मशहूर हो जायेगा तो कोई दूसरा शख्स आपके ब्रांड के नाम से मिलता जुलता डोमेन नेम बनवा सकता है। और आपको business में नुकसान पहुंचा सकता है।



2 होस्टिंग 

 वेब साइट बनने के लिए सिर्फ डोमेन नेम लेने से फायदा नहीं होता। इसके लिये होस्टिंग भी लेनी पड़ती है। होस्टिंग से मतलब क्लाउड Space से है यानी आपको वेबसाइट पर कितनी जगह चाहिए इसमें वेबसाइट का डेटा होता है।

 यह 1 GB से लेकर 50 GB तक भा इससे जायदा भी हो सकता है। आपको कितने पेज की website बनाना चाहते हो, यह डेटा पर ही निर्भर करता है। अगर आपकी वेबसाइट में फोटो और विडियो जायदा होंगे तो ज्यादा डेटा स्टोर होगा। साथ ही अगर पेमेंट गेटवे भी रखेंगे तो ज्यादा सिक्योरिटी चाहिये। इसके लिए SSL सर्टिफिकेट चाहिये, जिसे डोमेन वेचने वाली कंपनियों से ही ऑनलाईन खरीदा जा सकता है। पेमेंट गेटवे से मतलब हैं कि कोई व्यक्ति वेबसाइट से ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि के जरिए ऑनलाईन भुगतान कर सकता है।

 

दो तरह की होती है होस्टिंग।

1)डेडिमेटेड होस्टिंग:

 इसे वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) भी कहते है। इसमे किसी यूजर को पूरा सर्वर दे दिया जाता है। इसमें स्पेस की कोई लिमिट नहीं होती। Flipkart और amazon जैसी वेवसाईट इसी होस्टिंग का इस्तमाल करती है। इसे ऐसे समझे। कोई जमीन है, जिस पर मकान बना है, वह पूरा मकान आपको दें दिया जाये, यानी पूरा स्पेस आपको मिल गया।


2) शेयर्ड होस्टिंग

 शेयर्ड होस्टिंग से मतलब है कि सर्वर एक ही होगा और उससे बहुत सारी वेबसाइट कनेक्ट होगी इसमें सीमित स्पेस होता है। कोई भी व्यक्ति अब 200 GB तक की स्पेस की होस्टिंग ले सकता है। इसे ऐसे समझे मान लीजिए कि कोई एक घर है। उसमे बहुत सारे कमरे हैं। आप उन्हीं कमरो मे से किसी एक कमरे में रहते है। यानी पूरे घर में आपका कुछ हिस्सा है।


कीमत- अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने जा रहे है तो आपके लिए शेयर्ड होस्टिंग ही ठीक रहेगी। 10 से लेकर 50 GB तक के स्पेस के लिए भोग के लिये हर महीने 70 से 120 रूपये महीने तक देने पड़ते है।

। अगरपैकेज एक साल का तील साल का लिया जाए तो कीमत में छूट मिल जाती है। वहीं अगर आप पेमेंट गेटवे भी लेना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से कीमत देनी पड़ती है।हालाकि डोमेन और hosting मुहैया कराने वाली कंपनिया पेमेंट गेटवे की सर्विस भी देती है।पड़ती है।


3.डिजाइन 


होस्टिंग के बाद बारी आती है वेबसाईट को डिज़ाइन कराने को।अगर आपको कम्प्यूटर चलाने और इंटरनेट की थोड़ी सी भी जानकारी है तो आप अपनी website खुद भी बना सकते हैं। इसके लिये पहले में तैयार टेम्पलेट आते हैं। वही अगर आप वेबसाईट डिज़ाइन कराने में समय नहीं लगाना चाहते है तो वेब डेवलपर की मदद ले सकते है।ध्यातो ध्यान रखें कि website का डिज़ाइन यूजर फ्रेंडली होना चाहिए ताकि यूजर हर चीज को आसानी से समझ सकें।


कीमत- website डिज़ाइन करने की क़ीमत विज्ञान का दीदी 5 हजार में 5 लाख तक हों सकती है। यह एक बार ही खर्च होता है। लेकिन वेबसाईट का डिजाइन जितनी बार वदलवाएंगे, उसी बार बार रकम खर्च करनी पड़ सकती है।



दो तरह की होती है। वेबसाइट


किसी भी business के लिए वेबसाईट दो तरह की होती हैं 

पहली बेसिक और दूसरी एडवांस ।


बेसिक वैबसाइट

ऐसी website जिसमें सिर्फ हम पेज होता है। इस पेज पर आपकी कंपनी की जानकारी पता, फोन नंबर, whatsapp नंबर, social मीडिया लिंक, गूगल मैप आदि चीजें होती है। होस्टिंग लेने से बाद कोई भी व्यक्ति जिसे इंटरनेट की जरा भी जानकारी है। इस वेबसाइट को खुद से तैयार कर सकता है। बेसिक वैबसाइट 30 Minute के अंदर तैयार हो जाती है। डोमेन और होस्टिंग सर्विस देने वाली कंपनिया बेसिक वैबसाइट की सुविधा देती है।यह एक पैकेज होता है।


इसमें एक ऑफिशियल बिजनेस ईमेल भी हो सकता है?


शुरुवाती कीमत - 300 rupees सालाना


एडवांस वेबसाइट- इस वेबसाइट में बेसिक वैबसाइट के सारे फीचर तो होते ही है इसके अलावा बहुत सारे पेज ऑप्शन भी होते है।

इस वेबसाइट को कोई भी डेवलपर या एक्सपर्ट ही बना सकता है। या डोमेन या होस्टिंग की सुविधा देने वाली कंपनी भी ये वैबसाइट तैयार कर देती हैं।इन वेबसाइट को को बनवाने से लेकर रख रखाव तक में काफी खर्च आता है।"


कीमत -2000 रूपये सलाना 


Friday, July 7, 2023

 




महिलाओं के लिए खास: त्वचा में निखार और बालों में शाइनिंग के लिए जरूर आजमाएं ये 10 घरेलू नुस्खे


हर लड़की के दिल में खूबसूरत दिखने की चाहत होती है। इसके लिए वह तमाम घरेलू नुस्खे और कॉस्मेटिक्स क्रीम का इस्तेमाल करती है। लेकिन, कई बार ड्राई स्किन और हेयर आपकी ब्यूटी को बिगाड़ देती हैं। इसकी वजह से फेस की ग्लो खो जाती है। हेयर बेजान और रुखे दिखने लगते हैं। ड्राई स्किन और हेयर पर ग्लो लाने के लिए 10 घरेलू सौंदर्य सामग्री जिन्हें आप आसानी से यूज कर सकती हैं। इन्हें आप अपने घर में बना सकती हैं। https://seekhoindiia.blogspot.com/


अंडा



अंडा सबसे पुराने सौंदर्य सामग्री में से एक है। इसकी जर्दी में भरपूर मात्रा में पोषण होता है। यह स्किन को टॉन करता है। चेहरे की रंगत को निखारता है। इससे स्किन खूबसूरत और जवां दिखती है। अंडे की जर्दी में जौ और शहद मिलाकर मिश्रण बनाएं। इसे स्किन पर लगाएं। यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसके अलावा आप अंडा का पेस्ट बनाकर उसे हेयर पर भी लगा सकते हैं।

इससे बालों की सफाई होती है। उनमें चमक आती है। अंडे की जर्दी में दो चम्मच बादाम का तेल, मलाई हटाया हुआ ड्राई मिल्क और कपूर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे अपने बालों में लगाएं। अंडे में हेयर कंडिशनिंग की प्रोपर्टिज होती हैं। आप दो अंडे फोड़े उसमें ब्रांडी की कुछ बूंदे और जैतून का तेल मिलाएं। इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं। इससे आपके बालों में शाइनिंग आती हैं।

 

दूध



डेढ़ पाव दूध में एक गिलास नींबू का रस मिलाकर मिश्रण बनाएं। इसे रात में अपनी स्किन पर लगाएं। दूध स्किन को मुलायम बनाता है। आप धूप से बचने के लिए भी दूध का पेस्ट बना सकते हैं। एक चौथाई दूध में एक चुटकी बिकारबोनेट सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने स्किन पर लगाएं। दूध में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप दूध में बादाम का तेल और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे अपने स्किन पर लगाएं। इससे स्किन की ड्राईनेस समाप्त होती है। इसके अलावा अगर आपकी ऑइली स्किन है, तो आप बेकर्स खमीर और दूध लगाएं। यह बेहद फायदेमंद होता है।https://seekhoindiia.blogspot.com/

नींबू


नींबू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं। यह ड्राई और सेंसेटिव और ऑइली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। जई के आटे में मिल्क और नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। इसे स्किन पर लगाएं। इससे स्किन की सफाई होती है। अगर आपके कलर्ड हेयर हैं तो आप उन्हें धोते वक्त नींबू लगाएं। इससे आपके बाल चमकदार बनेंगे। बहुत से लोगों के डार्क ग्रे एल्बो होते हैं। एक चम्मच नींबू का रस लें उसमें गुलाब जल मिलाएं और उसे अपने भौं पर लगाएं। इससे एल्बो के बाल सफेद नहीं होगें

दही 



दही और मिंट का मास्क बनाकर इसे स्किन पर लगाने से काफी फायदा मिलता है। इसे बनाना काफी आसान है। यह हर तरह की स्किन के लिए उपयोगी है। एक चम्मच दही में एक चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाएं और मिंट के पत्तों को कुचलकर मिलाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपनी स्किन पर लगाएं और फिर धो लें। आपका चेहरा चमकने लगेगा। इसके अलावा घुंघराले बालों के लिए दही बेहद अच्छी होती है। घुंघराले बालों पर 3 मिनट तक दही से मसाज करें और फिर गुनगुन पानी से धो लें। दही स्किन को सॉफ्ट बनाती है। इसे आप अपने चेहरे, हाथ, पैर और बॉडी पर लगा सकते हैं। यह स्किन को रिफ्रेश करता है।


शहद 
  

शहद का यूज बहुत सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट में किया जाता है। यह स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बनाता है। शहद को फेस पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गर्म पानी लेकर कॉटन की सहायता से इसे पोछ लें। ऐसा करने से आपके फेस पर ग्लो आएगी और स्किन निखरेगी। इसके अलावा आप शहद के साथ अन्य सामग्री मिलाकर भी अपने लिए फेसपैक बना सकती हैं।

ड्राई स्किन के लिए शहद और अंडे का फेस पैक बहुत यूजफूल होता है। इससे स्किन मुलायम होती है। इसके लिए आधा चम्मच शहद में एक अंडे की जर्दी मिलाएं और उसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर अप्लाई करें और उसके बाद इसे हटा लें। इसी तरह ऑइली स्किन के लिए आधा चम्मच हनी, नींबू का जूस, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे फेस पर लगाएं। 
सेब

सेब ऑइली स्किन के लिए एक्सीलेंट टोनर है। इसे फेस मास्क की तरह यूज करने के लिए सेब को काटे और उसकी लेयर को चेहरे पर फैलाएं। इसे 15 मिनट बाद धो लें। आप चाहें तो एक बड़ा चम्मच सेब का जूस लेकर उसमें जैतून, बादाम और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं और अपने फेस पर अप्लाई करें।

बादाम


बादाम का तेल ड्राई स्किन और हेयर के लिए बेहद फायदेमंद है। स्किन पर मौजूद बड़े रोम छिद्रों के लिए पिसे हुए बादाम और गुलाब जल का पेस्ट बनाएं। इसे 15 मिनट तक फेस पर रगड़े और फिर धो लें। ड्राई और डैंड्रफ हेयर पर बादाम का तेल लगाना बुहत फायदेमंद होता है। आप हेयर वॉश से पहले इसे अपने बालों पर लगाएं। 

फेस और हैंड की ड्राई स्किन पर बादाम और मिल्क का पेस्ट बनाकर लगाएं। पेस्ट बनाने के लिए एक कप कोल्ड मिल्क लें उसमें 20 ग्राम पिसा हुआ बादाम और 10 ग्राम शुगर मिलाएं। अब फेस और हैंड पर इसे लगाएं। इससे आपके हाथ और चेहरा मुलायम बनता है।


जौ


जौ के पाउडर में दो चम्मच नींबू का रस और मिल्क मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे फेस पर लगाने से त्वचा की सफाई होती है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। हैंड और स्किन क्रीम बनाने के लिए एक चम्मच शहद, अंडे की जर्दी, एक चम्मच ग्लिसरीन और जई मिलाएं। इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं।

डिस्क्लेमर 
तो ये कुछ घरेलू उपाय हैं जिनके जरिए आप दमकती और खूबसूरत स्किन पा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि अगर इनमें से अपनाए गए किसी भी उपाय से चेहरे पर जलन हो या बालो में किसी तरह की परेशानी हो तो वो ना करें। किसी भी तरह का फेसपैक लगाते समय या घरेलू तरीका अपनाते समय आंखों को बचाकर रखें
 

Wednesday, July 5, 2023



आज के लाइफ स्टाइल में आखिर कौन खूबसूरत नहीं दिखना चाहता ? भले ही ये कहा जाए कि खूबसूरती मन से होती है तन से नहीं, फिर भी खूबसूरत दिखना हर किसी की चाह होती है। महिलाएं और लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए क्या क्या नहीं करतीं। महंगे से महंगे कॉस्मेटिक और तमाम तरीके वो अपनाती हैं, लेकिन चेहरे से ग्लो नदारद ही रहता है।

https://seekhoindiia.blogspot.com/

हम आपके लिए कुछ घरेलू तरीके लाए हैं जिनसे आप एकदम ग्लोइंग स्किन और गोरा रंग पा सकते है।


ब्यूटी टिप्स फॉर ग्लोविंग स्किन

 

बेसन, चंदन, हल्दी और दूध का फेस पैक

इसके लिए 2 चम्मच बेसन में थोड़ा सा चंदन पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। 1 से 2 घंटे चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो दें। फेस पैक में दूध की जगह सादा पानी या फिर गुलाब जल भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रहे कि चेहरा धोने के बाद किसी भी तरह के फेसवॉश और साबुन का उपयोग ना करें।


                    मसूर की दाल



मसूर की दाल को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर उसे शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरा साफ पानी से धो दें।

चेहरे पर चमक ले आएंगे ये ब्यूटी टिप्स, लड़के भी अपनाएं


                       नींबू



गोरी रंगत और चमकती स्किन के लिए नींबू को भी काफी अच्छा माना गया है। इसके लिए नींबू के छिलके को नियमित रूप से चेहरे पर रगड़ें और थोड़ी देर के बाद पानी से धो दें। ऐसा करने से कुछ वक्त बाद चेहरे से सारे दाग-धब्बे गायब हो जाएंगे और स्किन ग्लो हो जाएगी।


                      नीम के पत्ते 



नीम का उपयोग ना सिर्फ फोड़े-फुंसियों को ठीक करने में होता है बल्कि चमकती त्वचा के लिए भी ये काफी उपयोगी है। इसके लिए नीम के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ी से हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। चेहरा सूखने के बाद पानी से धो लें।

https://seekhoindiia.blogspot.com/

 टमाटर



खाने के साथ-साथ स्किन को ग्लो देने में भी टमाटर काफी उपयोगी है। इसके लिए टमाटर को मैश करके उसमें थोड़ी सी चीनी या फिर शहद मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद चेहरा ठंडे पानी से धो दें। कुछ दिन ऐसा करने से आपको खुद ही कमाल दिखने लगेगा।


दही



दही खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा आपकी सुंदरता में भी इजाफा करती है। इसके लिए दही में नींबू मिलाकर लगाएं और फिर कुछ वक्त बाद कमाल देखिए।


हल्दी और मलाई

 


मलाई में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है और स्किन दमकने लगती है। इसके लिए 2 चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह से मिलाएं और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं। कुछ देर ऐसे ही रहने दें और फिर धीरे-धीरे हाथों से मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो दें। 

https://seekhoindiia.blogspot.com/


तुलसी

 


तुलसी की सिर्फ पूजा ही नहीं होती बल्कि खूबसूरती बढ़ाने भी ये वाकई गुणकारी है। तुलसी के पत्तों को पीसकर लगाने से चेहरे का रंग तो साफ होता ही है, स्किन भी ग्लो करने लग जाती है।


आलू


गोरी रंगत और दमकती त्वचा पाने के लिए हमें कोई मंहगे उत्पाद खरीदने की जरूरत नहीं है। जैसा कि दादी नानी कहा करती थीं कि हर मर्ज का इलाज घर में ही है। घर में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो आपकी मदद कर सकती हैं। आलू भी उन्हीं में से एक है। आलू का एक टुकड़ा काटकर अगर नियमित रूप से चेहरे की मसाज की जाए तो सभी दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और स्किन चमकने लगती है।


पपीता



पका हुआ पपीता लें और उसे मैश कर चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। कुछ देर के लिए चेहरे को ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम 3-4 बार ऐसा करें। धीरे-धीरे चेहरे पर ग्लो दिखने लगेगा।


एलोवेरा



 

चेहरे पर चमक लाने के लिए यानि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एलोवेरा का भी सहारा ले सकते हैं। एलोवेरा की पत्ती का जेल निकालकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो दें। रोजाना एक बार ऐसा करें और फिर देखिए कि चंद दिनों में ही आपकी स्किन किस तरह ग्लो करेगी।


नियमित रूप से सफाई

 

सबसे जरूरी बात जो समझने वाली है कि चेहरे पर ग्लो या रंगत तभी दिखेगी जब चेहरे की नियमित रूप से सफाई की जाएगी। इसलिए रोजाना चेहरे को ठंडे पानी से कई बार धोएं, अच्छा फेसवॉश लगाएं और हफ्ते में कम से कम 2 बार स्क्रब जरूर करें


चंदन


 

चेहरे पर निखार लाने के लिए चंदन का फेसपैक चेहरे पर लगाएं। इसके लिए प्योर चंदन को घिसें और पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे चेहरे का रंग साफ हो जाएगा।


शहद लाएगा निखार

 


शहद में anti bacterial और anti-fungal गुण होते हैं जो ना सिर्फ हमारे शरीर को सुरक्षित रखते हैं बल्कि स्किन की भी देखभाल करते हैं। इसीलिए शहद को स्किन के लिए हेल्दी टॉनिक माना गया है। शहद को खाने से ही नहीं बल्कि लगाने से भी बड़ा फायदा मिलता है। रोजाना एक चम्मच शहद से चेहरे की मसाज करने से कुछ वक्त में चेहरे पर निखार आ जाता है।


नमक

 


समुद्री नमक से भी चेहरे का रंग निखारा जा सकता है। इसके लिए एक 1-2 चम्मच नमक को थोड़े से शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 15 मिनट तक चेहरा ऐसे ही रहने दें और फिर गुनुगने पानी से चेहरा धो दें।


तो ये कुछ घरेलू उपाय हैं जिनके जरिए आप दमकती और खूबसूरत स्किन पा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि अगर इनमें से अपनाए गए किसी भी उपाय से चेहरे पर जलन हो या किसी तरह की एलर्जी तो वो ना करें। किसी भी तरह का फेसपैक लगाते समय या घरेलू तरीका अपनाते समय आंखों को बचाकर रखें

  यह भी पढ़े। मोबाइल से पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाए। वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है। https://youtu.be/-PJ...